सीहोर। गुरुवार को शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प वृद्धाश्रम में यहां पर निवासरत करीब दो दर्जन से अधिक वृद्धजनों का सम्मान किया गया। इस मौके पर श्रद्धा सेवा भक्ति समिति की ओर से जितेन्द्र तिवारी ने यहां पर मौजूद वृद्धजनों का सम्मान करते हुए कहाकि परिवार बिना जीवन संभव नहीं है। व्यक्ति को जीवन के हर पड़ाव पर परिवार की जरूरत होती है। ऐसे में परिवार के प्रति लोगों में चेतना लाने के लिए हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहाकि आज वर्तमान में कई ऐसे लोग है जो अपने वृद्धों का सम्मान नहीं करते है, बड़े दुख का विषय है कि आज के दौर में नई पीढ़ी को उनके माता-पिता के आशीर्वाद से वंचित होना पड़ रहा है, लेकिन मेरा आपसे निवेदन है कि आप यहां पर पूरी सुख-शांति से निवास करें, पूरे क्षेत्रवासी आपके साथ है। इस दौरान आश्रम की ओर से अमित जैन आदि ने पंडित सुनील पाराशर का सम्मान किया। उन्होंने भगवान गणेश की वंदना आदि की।
इस मौके पर समिति के मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि आश्रम में वृद्धजनों को संचालक राहुल सिंह सहित पूरी टीम के द्वारा सुविधाएं दी जा रही है। गत दिनों इछावर से एक वृद्ध माता जी इलाज के दौरान आई थी, उनकी देखभाल आश्रम में की जा रही है। आज की दुनिया में अधिकतर लोग अपने घर और परिवार से दूर रहते हैं। ऐसे लोगों से जब उनके जिंदगी के सबसे खूबसूरत दिनों के बारे में पूछा जाता है, तो वे अपने जीवन के शुरुआती सालों के सबसे अच्छा बताते हैं, जब वे अपने परिवारों के साथ रहा करते थे। ये हमारा परिवार ही है, जो हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होना चाहिए।
Tags
संकल्प वृद्धाश्रम