निषाद राज गुह्य की जयंती पर नपाध्यक्ष ने दी सौगात, पुराना बस स्टैंड का नाम निषाद राज चौक किया

 


सीहोर। गुरुवार को निषाद राज गुह्य की जयंती के पावन अवसर पर गंज स्थित पुराना बस स्टैंड का नाम नगर पालिका द्वारा श्री राम सखा गुहू महाराज निषाद राज चौक कर केवट समाज के साथ लोकार्पण किया। इस मौके पर यहां पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहाकि क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के साथ शहर को सुंदर बनाने में सभी के सहयोग की आवश्यकता है।  निषाद राज, भगवान श्रीराम के परम मित्र थे। उन्होंने प्रभु श्रीराम की सेवा में त्याग का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके जैसी मित्रता का उदाहरण कहीं और नहीं मिलता। भगवान राम के वन गमन के दौरान नाव से पार कराकर पुण्य प्राप्त किया था। कहा कि त्रेता युग में निषाद राज ने राम सीता और लक्ष्मण को नाव से पार कराकर अपने संबंधों का सम्मान किया था। निषाद समाज के लोग उनका आदर पूर्वक नाम लेते हैं। इस अवसर पर केवट समाज के वरिष्ठजन, उपस्थित पार्षद साथी, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि नगर पालिका शहर में सभी वर्गो समाजों का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य करा रही है निषाद राज चौराहा के लिए मांझी केवट समाज को बधाई। मांझी आदिवासी समाज संघ पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश रायकवार और पार्षद राजेश मांझी ने कहा कि पूरा समाज नपाध्यक्ष के साथ है उन्होने समाज को बड़ी सौगात प्रदान की है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योगेश रैकवार सुजीत रैकवार सन्नी रैकवार महेश रैकवार राजू संतोष खेमराज प्रकाश कन्नू गोविंदा प्रांशु काका सत्यम मनीष विजय अमित अजय रैकवार, नीरज रैकवार, आकाश, लक्ष्मण रैकवार, अनिल रैकवार, विनोद, गणेश, प्रताप, मीराबाई,आरती बाई, सविता बाइ,र् ज्योति रैकवार, नंदिनी, फूलवती, सरोज, शारदा, साधना आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने