भाजपा के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताना निंदनीय
सीहोर। भाजपा के मंत्री विजय शाह द्वारा देश की वीरांगना सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने जैसी अनरगल टिप्पणी पर कांग्रेसजनों ने विरोध जताते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती के निर्देशानुसार स्थानीय कोतवाली चौराहे पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा के नेतृत्व में भाजपा के मंत्री विजय शाह का पुतला दहन कर मंत्री के इस्तीफे मांग करते हुए गगन भेदी नारे लगाये गये। इस मौके पर निशांत वर्मा ने कहा कि सारा देश जिन वीरांगना बेटियों को अपनी बहन बेटी मानता है। देश के ऊपर प्राणों को न्योछावर करने का जज्बा रखने वाली ऑपरेशन सिंदूर को लीड कर रही कर्नल सोफिया कुरैशी को भाजपा मंत्री विजय शाह द्वारा आतंकवादी की बहन बताना भाजपा नेता अपनी पार्टी का चाल और चरित्र उजागर कर रहे है जो कि देशद्रोही की श्रेणी में आता है।
नेता प्रतिपक्ष विवेक राठौर ने कहा कि भाषा की मर्यादा, शब्दों की गरिमा और सभ्यता की सारी सीमाएं लांघते हुए बेशर्म मंत्री विजय शाह ने घिनौना और शर्मनाक बयान दिया है। देश की शान, हमारी वीर बहादुर अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान पूरे भारत की नारी शक्ति का अपमान है।
यदि भाजपा में थोड़ा सा भी देश प्रेम शेष हो और उसे नारी सम्मान की परवाह है तो ना सिर्फ विजय शाह से तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए, बल्कि उस पर तत्काल देशद्रोह और नारी शक्ति के अपमान के लिए प्रकरण दर्ज होना चाहिए। पुतला दहन का विरोध जताने वालों में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष निशांत वर्मा, नेता प्रतिपक्ष विवेक राठौर, प्रीतम दयाल चौरसिया, सुनील दुबे, ओम बाबा राठौर, पवन राठौर, रामायण प्रसाद शुक्ला, घनश्याम यादव, मनोज पटेल, घनश्याम मीणा, मुस्तफा अंजुम, असरफ अली, आसिफ अंसारी, सईद लाला मंसूरी, के.के.रिछारिया, तुलसी राजकुमार राठौर, भगत सिंह तोमर, पंकज शर्मा, अरूण मालवीय, गजराज परमार, लक्की सक्सेना, मनीष मेवाड़ा, राहुल गोस्वामी, प्रवेश परिहार, महंदी हसन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Tags
मंत्री विजय शाह