_ करीब 85 लाख रुपए का लेनदेन का मामला, दोनो को रिमांड पर लेकर पुलिस कर रहे पूछताछ।
सीहोर। न्यूज चैनल की फ्रेंच आईजी देने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने जुटी है। बताया जाता है कि दोनों आरोपियों से पुलिस एक चैनल की फ्रेंचआईजी के मामले में करीब 85 लाख रुपए के फर्जी चेक, डीडी और कैश का लेनदेन को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की पूंछछात में कई और राज्यों में भी इसी तरह न्यूज चैनल के नाम पर फर्जी फ्रेंचआईजी देने और ठगी करने के मामले सामने आ सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर से कुमार सौरभ और लक्ष्मीकांत शर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है। सीहोर के गंज निवासी अखिलेश राठौर पहलवान ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि करीब डेढ साल पहले उन्होंने एक न्यूज चैनल की नोयडा निवासी कुमार सौरफ से फेंचआईजी ली थी। फ्रेंचआईजी लेने के बाद अखलेश राठौर ने भोपाल में आफिस खोला जिसमें एक स्टूडियो तैयार कराया। लेकिन फेंचआईजी की जो भी शर्तें थी उसके आधार पर आरोपी कुमार सौरभ, लक्ष्मीकांत शर्मा और उनके साथियों ने लाखों रुपए जमा करा लिए। लेकिन जब चैनल शुरू नहीं तो धीरे_धीरे इस फर्जीवाड़े के परतें खुलतीं गईं। इसी बीच अखिलेश राठौर के एक पार्टनर की हादसे में मौत हो गई। इसके बाद कुमार सौरभ ने अखिलेश राठौर को कुछ चेक और डीडी भी दिए। लेकिन वह सभी फर्जी निकले। इस मामले में कोतवाली टीआई रविंद्र यादव ने बताया कि कुमार सौरभ और लक्ष्मीकांत शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इस बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Tags
ठगी