परमार समाज ने विधायक राय को दिया धन्यवाद...


सीहोर।
बगैर शोर किए व सुर्खियां बटोरे सीहोर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में जुटे विधायक सुदेश राय धार्मिक स्थल मंदिरों पर भी विशेष फोकस कर रहे हैं। इसी क्रम में विधायक सुदेश राय ने विधायक निधी से शहर के सब्जी मंडी स्थित प्राचीन श्री जगदीश मंदिर, जो परमार समाज की आस्था का केन्द्र भी है के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा की है। इस राशि से मंदिर में पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे, जिससे मंदिर परिसर की सुंदरता में चार चांद लगेंगे। विधायक सुदेश राय द्वारा दी गई इस सौगात पर सीहोर की परमार समाज ने विधायक सुदेश राय को धन्यवाद दिया है। 

विधायक सुदेश राय द्वारा 13 मई 2025 को जारी पत्र में बताया कि वार्ड क्रमांक 27 सब्जी मंडी स्थित प्राचीन श्री जगदीश मंदिर के पास पेवर ब्लॉक कार्य होने बावत्। जिसकी लागत विधायक निधि से पांच लाख रुपए बताई गई है। इस काम की एजेंसी नगर पालिका सीहोर रहेगी। विधायक सुदेश राय द्वारा प्राचीन श्री जगदीश मंदिर में दी गई इस सौगात के बाद से मंदिर की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे। विधायक सुदेश राय द्वारा दी गई इस सौगात को लेकर परमार समाज में विधायक श्री राय के प्रति प्रशंसनीय माहौल है। समाजजनों द्वारा सोशल मीडिया के बाद से विधायक सुदेश राय का आभार जताने के साथ ही उन्हें धन्यवाद दिया जा रहा है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने