सीहोर। शहर के लोगों की गर्मी के अलावा लगभग सालभर होने वाली पानी की दिक्कत अब खत्म होने वाली है। दरअसल, बीते तीन सालों से चल रहा नर्मदा जल आवर्धन योजना का काम अब अंतिम चरण में है। आने वाले चार से पांच महीनों में शहर में नर्मदा नदी का जल आम लोगों को मुहैया हो जाएगा। इसके साथ ही उद्योगों को भी आसानी से पानी उपलब्ध हो जाएगा। नर्मदा का पानी शहर में आ जाने से पानी की दिक्कत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। खास बात यह है कि इस योजना से शहर सहित विधानसभा क्षेत्र के 298 गांव भी लाभांवित होंगे।
सीहोर शहर के लिए यह अकल्पनीय काम किया गया है विधायक सुदेश राय द्वारा। विधायक सुदेश राय के इन भागीरथी प्रयासों को सीहोर शहर कभी भूल नहीं पाएगा। आपको बता दें अब से सात साल पहले शहर के बाल विहार मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदेश राय ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शहर में नर्मदा जल की मांग की थी। विधायक राय की इस मांग को तत्कालीन सीएम श्री चौहान ने सहजता से स्वीकार किया और नर्मदा जल की स्वीकृति दे दी। करीब तीन साल पहले से इस काम की शुरुआत हुई और अब यह काम अंतिम चरणों में जा पहुंचा है। नर्मदा जल के लिए डाली जा रही बीस फीट मोटी पाइप लाइन अब शहर के मुहाने तक पहुंच गई है। शहर के ब्रह्मपुरी-बिलकिसगंज जोड़ तक अब नर्मदा की बीस फीट मोटी पाइप लाइन पहुंच चुकी है।
बस 4 किमी का सफर और
इस लाइन को अब शहर में पहुंचने के लिए मात्र चार किलोमीटर का सफर तय करना है, जिसके बाद मां नर्मदा का पावन जल सिद्धपुर को मिलने लग जाएगा, जिससे शहर की सालों पुरानी जलसंकट की समस्या जड़ से समाप्त हो जाएगी। इस योजना को अमलीजामा पहनाने में नगर पालिका भी जुटी हुई है।
सात साल पहले हुई थी नर्मदा जल की घोषणा
शहर में हर साल होने वाले जलसंकट और शहर के आसपास लगने वाले उद्योगों के लिए पेयजल आपूर्ति की समस्या को देखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2018 में बालविहार मैदान पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीहोर शहर के लिए नर्मदा जल की घोषणा की गई थी। इस योजना पर उस समय नौ सौ करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया था। इसके तहत पहले नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसी योजना के तहत आष्टा से सीहोर तक बीस इंच मोटी पाइप लाइन के माध्यम से सीहोर शहर तक नर्मदा का पानी पहुंचाने की योजना बनाई गई थी। बीते तीन सालों से इस योजना के तहत पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था, जो अब अंतिम चरणों में पहुंच गया है।
2026 तक पूर्ण किया जाना है काम
नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित ने बताया कि इस पाइप लाइन से भगवानपुरा और जमोनिया जलाशयों में पानी पहुंंचाया जाएगा, जहां से यह शहर में सप्लाई होगा। इस कार्ययोजना का काम 2026 तक पूर्ण किया जाना है। यह कार्य अब अंतिम दौर में है। यह सही है कि नर्मदा की पाइप लाइन अब शहर तक पहुंच गई है, जिससे उम्मीद है कि यह कार्य समय सीमा से पूर्व ही पूर्ण हो जाए। इससे शहर की जल समस्या का स्थायी हल हो जाएगा, साथ ही उद्योगों को भी फायदा होगा।
प्रतिदिन उपलब्ध होगा नर्मदा जल
इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर की जलसंकट की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए सीहोर को नर्मदा का जल प्रदान किया था, अब समय आ गया है जब शहर के लोगोंं को इसका लाभ मिलेगा। नगर पालिका अपने स्तर भी सभी प्रयास कर रही है। जल्द ही शहर को प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध होगा।