सीहोर। सैंय्या भए कोतवाल तो फिर डर काहे का... विगत 18 सालों में प्रदेश की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी की सरकार काबिज है, शायद इसलिए सीहोर जिले के एक मंडल अध्यक्ष ने इस कहावत को अपने मन में बिठा लिया है और अनुशासित भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारी ने महत्वपूर्ण संस्था विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी के साथ ही मारपीट कर दी। हालांकि इस मामले में विद्युत कर्मचारियों ने भी एकता दिखाई और थाने जा पहुंचे। बिजली कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
मामला सिद्दीकगंज क्षेत्र का है। सिद्धिकगज विद्युत कंपनी कर्मचारी गल सिंग वास्केल द्वारा बताया गया कि में 30 अप्रैल को रात्रि में ड्यूटी कर रहा था। रात्रि में हवा आंधी के चलते आष्टा से ही 33 केवी विद्युत सप्लाई बंद थी। इसे लेकर मंडल अध्यक्ष राकेश सिसोदिया और उनके साथी धर्मेन्द्र परमार पहुंचे और रसूख दिखाते हुए जानकारी ली, जिस पर उन्हें बताया कि आष्टा से ही 33 केवी लाइट कटी हुई है। इससे नाराज भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश सिसोदिया द्वारा मुझे गंदी गंदी गाली एवं जाति सूचक शब्द कहे गए, मुझे लात घूंसे मारे गए और पैनल के साथ छेड़छाड़ कर शासकीय काम में बाधा उत्पन्न की गई। मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद अगले दिन कनिष्ठ यंत्री मनीष अहीरवाल विद्युत वितरण कंपनी सिद्धिगंज व विद्युत मंडल अमला सिद्धांत थाने पहुंचा और भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसमें मंडल अध्यक्ष के खिलाफ अपराध क्रमांक के तहत 80/2025 धारा 296,132, 351 (3), 3(5) बीएनएस, 3(1) द, 3(1) ध, 3(2) (व्हीए) एससी/एसटी के धारा के तहत मामला दर्ज किया गया।