- 68 हजार रुपए की शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
सीहोर। अवैध शराब के खिलाफ बिलकिसगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इंडिगो कार से अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और वाहन चेकिंग की शुरू की। इस दौरान इंडिगो कार आई, जिसकी चेकिंग करने पर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी ब्रांड की शराब जब्त करने के साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात गस्त के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की सीहोर तरफ से एक सफेद रंग की इंडिगो कार जिसमें अवैध शराब भरी हुई है, जो बिलकिसगंज होते हुए भोपाल जा रही है। प्राप्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए तथा थाना स्तर पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप मीणा के मार्गदर्शन में हरिहर मिश्रा, प्रमोद गढ़पाल, गुलाब सिंह, आनंद मीणा की टीम बनाई गई। गठित टीम द्वारा सीहोर भोपाल रोड पेट्रोल पंप के पास बिलकिसगंज में स्टॉपर लगाकर घेराबंदी कर एक सफेद रंग की इंडिगो कर को पकड़ा जिसमें दो व्यक्ति राहुल पिता श्याम कुमार उम्र 35 साल निवासी अंबेडकर नगर जनता क्वार्टर थाना कमला नगर जिला भोपाल व विवेक सिंह पिता सुदर्शन सिंह उम्र 27 साल निवासी कलखेड़ा आंगनबाड़ी के पास थाना रातीबड़ जिला भोपाल बैठे मिले, जिनसे पूछताछ कर उक्त कार की तलाशी ली जिसमें अंग्रेजी शराब की अलग-अलग ब्रांड की कुल 71.820 लीटर कुल कीमती 68 हजार 940 रुपए सहित कार जब्त की है।