कुएं की मुंडेर से टकराई बाइक, दो की मौत


 

सीहोर। जिले में बीती रात को एक हादसा हुआ है। जिसमें मोटर साइकिल पर सवार दो लोग कुएं की मुंडेर से टकराकर कुएं में गिर गए हैं। जिसके कारण दोनों की मौत हो गई है, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए पीएम रूम ले आए हैं । पुलिस मामले में जांच कर रही है।

एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि हनीफ खां पिता हफीज उम्र 35 निवासी फूलमोगरा और सिराज पिता बाबू खां उम्र 34 साल निवासी  फूलमोगरा के शव ग्राम फूलमोगरा के कुंए में मिले हैं । सूचना प्राप्त होने पर मृतकों के शव पीएम हेतु शासकीय अस्पताल सीहोर ले आए हैं। उपरोक्त दोनों व्यक्ति रात में मोटर सायकल कुंए की मुडेर से टकराने से कुंए में गिरे हैं सुबह डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई थी। बताया जा रहा कि दोनों युवक मजदूरी करके खेतों के रास्ते अपने गांव लौट रहे थे तभी रास्ते में उनकी कुँए की मुंडेर से टकरा गई, जिसके कारण युवक कुएं  में गिर गए। घटना स्थल से बाइक बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि कुआं सूख चुका था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने