सीहोर। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा अप्रैल माह में की गई विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान शिक्षा विभाग में अटैच सभी शिक्षकों को अपने मूल स्कूलों में भेजे जाने के आदेश दिये गए थे। विभाग के इस आदेश से शिक्षा विभाग में हडक़ंप मचा हुआ था। अब शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न विभागों में अटैच शिक्षकों के अटैचमेंट निरस्त करते हुए अपने मूल पदों पर भेज दिया है। अटैच शिक्षक दो दिन में अपने मूल संस्था में उपस्थिति दर्ज नहीं कराएंगे तो उनका इस माह का वेतन नहीं बनेगा।
उल्लेखनीय हैं कि बीते माह 18 अप्रैल को शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के द्वारा विभागीय बैठक लेकर उन्होंने विभाग से कहा था कि जितने भी शिक्षक विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें मूल पद पर पहुंचाया जाये। अधिकारियों से कहा कि था कि शिक्षक का असली कार्यक्षेत्र बच्चों की कक्षा होनी चाहिएए न कि सरकारी दफ्तरों की फाइलों के ढेर। मंत्री के आदेश के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी तक यह संदेश पहुंचाया और पूरे प्रदेश में पदस्थ शिक्षकों के अटैचमेंट आदेश को रद्द कर दिया।
इन विभागों में दे रहे थे लंबे समय से सेवाएं
शिक्षा विभाग में कई ऐसे शिक्षक पदस्थ हैंए जो अपने राजनैतिक रसूक का फायदा उठाकर मूल स्कूल में सेवाएं नहीं देते हुए जनपद शिक्षा केंद्र, जिला शिक्षा केन्द्र, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, निर्वाचन शाखा कलेक्ट्रेट में अपनी सेवाएं देते चले आ रहे हैं। इन शिक्षकों के द्वारा वर्षो से स्कूलों का मुंह तक नही देखा। निर्वाचन शाखा में पदस्थ कई शिक्षक तो ऐसे हैं जो निर्वाचन कार्य नहीं होने पर भी स्कूल जाना पसंद नहीं करते हैं। स्थिति यह हैं कि इन्हें अधिकारियों का सरंक्षण भी मिला हुआ हैं। कई शिक्षक निर्वाचन शाखा के नाम पर फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं। हालांकि विभाग के द्वारा आदेश तो जारी कर दिया हैं, लेकिन वर्षो से जमे यह शिक्षक मूल पद तक पुन: पहुंच पायेंगे इसे लेकर अभी संदेह है।
भैरूंदा में 44 को मूल संस्था में भेजा
भैरूंदा प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी ललित कीर ने जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर के निर्देश के बाद क्षेत्र के 44 शिक्षकों का अटैचमेंट निरस्त करते हुए उन्हें अपने मूल पद पर भेजा गया है। इनमें जनपद शिक्षा केंद्र में लंबे समय से अपनी सेवाएं देते चले आ रहे 3 बीएसीए 1 बीजीसी व 4 जनशिक्षकों को अपने मूल पद पर सेवाएं देने के आदेश जारी किये हैं। आदेश के बाद अब जनपद शिक्षा केंद्र में 8 पद खाली हो जाएंगे। जिन पर आगामी समय में नई नियुक्तियां की जाएगी। बता दें कि पूर्व में तात्कालिक जिला पंचायत सीईओ के आदेश के बाद जनपद शिक्षा केंद्र में बीएसीए बीजीसी व जनशिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। लेकिन मंत्री के आदेश के बाद यह नियुक्तियां तत्काल से निरस्त कर दी गई हैं।
सीहोर ब्लाक से 40 शिक्षकों के अटैचमेंट खत्म
विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीहोर दीपा कीर ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश मिलने के बाद शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में अटैच 40 शिक्षकों को अपने मूल पद पर भेजा गया है। इनमें 19 जनशिक्षक भी शामिल हैं। इसी तरह इछावर ब्लॉक से 20 और आष्टा ब्लॉक से 22 अटैच शिक्षकों को अपनी मूल संस्था में भेज दिया गया है।