टाइगर विला में चोरी करने वाले आरोपी पकड़ाए

सीहोर। कोतवाली थाना अंतर्गत सतीश राय के शादी वाले घर टाइगर विला में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है। हालांकि अभी आरोपियों से चोरी गया सामान बरामद नहीं हो सका है। पुलिस ने आरोपियों का रिमांड लिया है। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मई को थाना कोतवाली में फरियादी सतीश राय पिता स्व. लालचंद्र राय निवासी टाइगर विला ब्रह्मपुरी कॉलोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी लडक़ी की शादी गुलशन गार्डन झागरिया चौराहे के पास थी, पूरा परिवार शादी में था तभी रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर के पीछे से घर के ताले तोडक़र सोने चांदी का सामान एवं नगदी चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। 

पुलिस अधिकारियों द्वारा गठित टीम द्वारा जांच के दौरान शहर सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य में कुछ संदिग्धों की आवाजाही दिखाई दी, जिनकी पतारसी हेतु पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदेहियों को उठाया, जिनमें पवन वंशकार, रॉबिन बोयत, युवराज पंवार उर्फ शिवराज, अंकित केवट और अमित केवट शामिल हैं। जिन्होंने पूछताछ में एक मई को ब्रह्मपुरी कॉलोनी में शादी वाले घर पर चोरी करना स्वीकार किया, जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया एवं चोरी गया माल बरामद करने के लिए आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने