सैनिकों का आत्मविश्वास बढ़ाने किया सुंदरकांड पाठ

सीहोर। बीते कुछ दिनों से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों और से आधुनिक हथियारों का उपयोग किया जा रहा है। देश के सैनिकों का आत्मबल बढ़े, विश्वास बढ़े इसके लिए जिले में धार्मिक अनुष्ठान आयोजन भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बिजौरी जोड़ पर स्थित हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।


आयोजन समिति सदस्य पूर्व सरपंच दीपेश राठौर ने बताया कि हम देशवासियों की रक्षा के लिए हमारे सैनिक बार्डर पर अपनी जान की परवाह किए बगैर दुश्मनों का सामना कर रहे हैं। हमें अपनी सेना पर नाज है। सैनिकों का आत्म विश्वास बढ़े, वह दुश्मनों को करारा जवाब दे सके, इसलिए फूटी बावड़ी जोड़ स्थित हनुमान मंदिर पर भारतीय सैनिकों की रक्षा और देशवासियों की सुरक्षा के लिए सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रवि राठौर, हेमू राठौर, हृदेश राठौर, मिकी, रवि, रोहित, जितेंद्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रसादी का भी वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने