हाथों में तिरंगा लिये पूरा सीहोर जिला हुआ शामिल
भारतमाता की आरती के साथ हुई तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ
सीहोर ।
शनिवार को ऑपरेशन ‘‘सिंदूर’’ की सफलता एवं भारतीय सेना के सम्मान में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये नागरिक संस्था के बेनर तले सीहोर
में विशाल जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । आयोजित तिरंगा यात्रा में सभी धर्मगुरु,जनप्रतिनिधि,नागरिक,सभी सामाजिक,धार्मिक संस्थाएं,व्यापारी वर्ग,महिलाएं,विद्यार्थी,राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल हुए एवं भारत माता की जय,वंदेमातरम के जयघोष से सीहोर नगर गुंजयमान हो गया । तिरंगा रैली मे सभी नागरिक हाथों में आन, बान, शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा,ऑपरेशन सिंदूर एवं सेना के सम्मान में लिखे स्लोगन की तख्तियां लिये चल रहे थे । आयोजित तिरंगा रैली में आज बड़ी संख्या में मातृ शक्ति भी शामिल हुई । आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल नगर पुरोहित पृथ्वीवल्लभ दुबे,एक्स आर्मी के संजय कुलकर्णी,कथावाचक पंडित मोहितराम पाठक,राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा,जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाडा,विधायक रमाकांत भार्गव,गोपालसिंह इंजीनियर,सुदेश राय आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए
कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बनी ऑपरेशन सिंदूर की योजना को भारत की सेना ने रणनीति के रूप में योजना बना कर पाकिस्तान में दाखिल होकर दुश्मनों को नेस्तानाबूत किया। भारतीय सेना के शौय, पराक्रम और अदम्य साहस पर संपूण देश को गर्व है। अपने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हर भारतीय अपना सर्वस्व बलिदान कर सकता हैं। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया के सामने हमारी सेनाओं ने साहस और शौर्य के प्रमाण दिए हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व व रणनीति ने दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर किया। भारतवासियों ने एकजुट होकर विश्व को यह संदेश दिया कि दुश्मन कितना ही चालाक क्यों न हो हम अपनी एकता को अक्षुण रखेंगे। राष्ट्रीय एकता सर्वोपरि है, इसे यदि शत्रु हानि पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
हमारी सेना ने जिस शौर्य और पराक्रम दिखाते हुए दुश्मन देश को धूल चटाने का कार्य किया है। उस सेना के एक एक जवान को सीहोर जिले के नागरिक सेल्यूट करते है । राष्ट्र की वेदी पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के परिवार जनों को हम सभी सीहोर के नागरिक प्रणाम करते है । तिरंगा हमारे देश कि आन-बान और शान है । इसकी मर्यादा,इसके मान, सम्मान का सदैव सम्पूर्ण भारत ध्यान रखता है। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्राओं के माध्यम से पूरी दुनिया में संदेश जा रहा है कि हम सभी 140 करोड़ भारतीय एक जुट हो कर समय आने पर देश कि रक्षा के लिए सर्वस्व बलिदान कर सकते हैं। तिरंगा यात्रा देश की सेनाओं की सफलता, सम्मान और उनके पराक्रम को सम्मान देने के लिए देश की जनता निकाल रही है।
इतिहास में ऑपरेशन सिंदूर में सबसे कम समय में भारत ने दुश्मन को हराकर घुटने टेकने पर मजबूत किया है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं के शौर्य, पराक्रम का प्रतीक है। पूरा देश सेना के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की रणनीति ही है कि चार दिन में ही आतंकवाद और उसके आकाओं को भारत ने सबक सिखा दिया। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुनिया ने हमारी सेनाओं का पराक्रम देखा है। इस तरह का पराक्रम वाली सेना के रहते हुए कोई भी देश भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता। तिरंगा यात्रा देश की एकता व संकल्प शक्ति का प्रतीक है। देश की एकजुटता हमारे गौरवशाली अतीत की याद दिलाती है। मध्यप्रदेश सहित संपूर्ण देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की सेनाओं के साथ खड़ा है।
तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ भारत माता की आरती के साथ हुआ । विधायक रमाकांत भार्गव,गोपालसिंह इंजीनियर,सुदेश राय,रवि मालवीय,नरेश मेवाडा,जितेन्द्र गौड़, सुरेंद्र मेवाडा,सन्नी महाजन,जसपाल अरोरा सहित सभी समाज के धर्मगुरू,विधायक गण,जनप्रतिनिधि,
सामाजिक व व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी,व्यापारी,खिलाड़ी, गणमान्य नागरिक हजारों की संख्या में उपस्तिथ थे ।
आज निकली तिरंगा यात्रा में एक रथ पर भारत माता,स्वामी विवेकानंद जी,भगतसिंह जी विराजे थे । यात्रा का मार्गो पर भव्य स्वागत किया गया । तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का संचालन नपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने एवं आभार पंकज गुप्ता ने व्यक्त किया ।