शासन द्वारा कराये गये बोरों में पर्याप्त पानी निकलने पर किया मंत्रीगणों व अधिकारियों का सम्मान
लकड़ी का हल भेट कर समस्या हल कराने का किया आग्रह
सीहोर। सीहोर जिले के चार गांव के किसानों ने भोपाल पहुंचकर प्रमुख अभियंता पीएचई विभाग के.के. सोनगरिया, अधीक्षण यंत्री सुनील चतुर्वेदी, पीएच विभाग संभाग भोपाल को लकड़ी का हल भेंट कर, साफा बांधकर फूल मालाओं से स्वागत करते हुए विकासखंड कालापीपल के ग्राम नांदिनी, सीहोर विकासखंड के ग्राम खामलिया, बिलकिसगंज ग्रामों में पीएचई विभाग द्वारा कराए गए बोर में निकला भरपूर पानी की खुशी में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पीएचई मंत्री, सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री, कलेक्टर सीहोर का धन्यवाद करते हुए किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में दर्जनों किसानों द्वारा सम्मान किया एवं सभी अधिकारी कर्मचारियों को मीठाई खिलाई गई। साथ ही किसानों ने सभी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रति भी अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है, जिनके द्वारा जनहितेशी व किसान हितेशी मुद्दों को प्राथमिकता प्रकाशित/प्रसारित किया जाता है। लकड़ी का हल भेट कर समस्या हल कराने का किया आग्रह
किसानों ने पत्र के माध्यम से यह आग्रह भी किया है कि विकासखंड सीहोर के ग्राम रोला, बिलकिसगंज, कुलंास कला, लसूडिय़ा खास की ग्राम पंचायत के कई वार्डों में गहराये जल संकट को देखते हुए शीघ्र ही नलकूप खनन कराये जाने की मांग की गई। इस अवसर पर ग्राम लसूडिय़ा खास से ज्ञान सिंह मेवाड़ा, प्रहलाद सिंह मेवाड़ा, ग्राम बिलकिसगंज से प्रीतम मेवाड़ा, राधेश्याम मेवाड़ा, ग्राम कुलास कलां से पप्पू पटेल, रमेश वर्मा, मनोहर सिंह राजपूत, राजेश जांगड़े बिलकिसगंज, ग्राम रोला से आनंद, सरपंच प्रतिनिधि देव सिंह पटेल, दौलत सिंह पटेल, आसाराम मेवाड़ा, जितेन्द्र मेवाड़ा, धर्म सिंह गोस्वामी, प्रेम गोस्वामी सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
Tags
अधिकारियों का सम्मान