सीहोर। चोरों ने चोरी के तरीकों को भी बदल लिया है। हाइटेक चोर पहले रैकी कर रहे हैं। फिर मौका पाकर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसा ही चोरी का मामला भैरूंदा थाने के गांव छिदगांव मौजी का आया है। चोर घर के मैन गेट की जाली काट घर में घुसे। इसके बाद कमरे में सो रहे परिवार को बाहर से दरवाजा बंद कर कैद कर दिया। फिर बेफिक्र होकर डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक घर में रुककर तीन लाख बीस हजार नकदी, समान तथा पांच लाख रुपए कीमती घर में खड़ी शिफ्ट कार भी अपने साथ ले गए। इस घटना में आठ लाख रुपए से भी अधिक की चपत ग्रामीण परिवार को लगी हैं।
पीडि़त परिवार के मुखिया कमलेश शर्मा ने बताया कि वह बुधवार को प्रतिदिन की तरह रात 10 बजे अपनी किराना दुकान को बंद करने के बाद खाना खाकर पत्नी व दोनो बच्चों के साथ घर के कमरे में सो रहे थे। इसी बीच सुबह 4 बजे अचानक बच्चे पानी पीने के लिए उठे, लेकिन कमरे का दरवाजा बाहर से लॉक था। काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी विष्णु प्रजापति को इसकी सूचना दी। पड़ोसी ने घर आकर दरवाजा खोला। कमरे से बाहर आकर देखा तो दंग रह गया। घर का सारा समान बिखरा हुआ पड़ा था और घर के बाहर खड़ी कार भी गायब थी। इसके अलावा केसीसी जमा करने के लिए बैंक से निकाले 2 लाख 96 हजार रुपए जो कमरे में रखे थे वह भी गायब थे। पीडि़त के मुताबिक चोर ने किराना दुकान की दराज में रखे 8 हजार रुपए व 7 से 8 तेल के पीपे भी अपने साथ ले गये। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान में बैठकर कोल्ड ड्रिंक भी पी तो वहीं ड्राई फ्रूट्स भी खाए। अब भैरूंदा पुलिस चोरों की खोजबीन के लिए जुटी हुई है। घटना की सूचना पीडि़त ने लाडक़ुई चौकी प्रभारी व भैरूंदा थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरु कर दी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की करतूत, तीन नकाबपोश आए थे चोरी करने
कमलेश ने बताया कि घटना के बाद जब मैंने घर व दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे चैक किये तो उसमें तीन अज्ञात युवक नजर आये। जिन्होंने अपने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था। इसके बाद वह पूरे घर में लगभग डेढ़ घंटे तक रुके और घर के सामान की तलाशी लेते रहे। इतना ही नहीं जिस कमरे में परिवार सोया हुआ था उसी कमरे से चोरों ने लगभग तीन लाख रुपए नकदी व शिफ्ट कार की चॉबी चुराई और परिवार में कमरे में कैद करने के बाद दुकान के अंदर दाखिल हो गए। सीसीटीवी फुटैच में तीन अज्ञात युवक चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटैच निकालकर चोरो की तलाश में जुट गई।
एफएसएल टीम ने लिए फिंगर प्रिंट
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद सीहोर से एफएसएल की टीम दोपहर दो बजे के लगभग घटना स्थल पर पहुंची। जहां टीम ने फिंगर प्रिंट व अन्य साक्ष्य जुटाये। लगभग दो घंटे से भी समय तक टीम ने सीसीटीवी फुटैच के आधार पर घर का एक-एक हिस्सा चैक किया।
केसीसी जमा करने बैंक से निकाले थे तीन लाख रुपए
पीडि़त कमलेश शर्मा ने बताया कि एक दिन पहले ही उसके बैंक खाते में गेहूं का पैसा जमा हुआ था। उसने केसीसी जमा करने के लिए बैंक से पैसे निकालकर देर शाम को ही घर लाया था। पैसे कमरे में अलमारी में ऊपर ही रखे हुए थे। पीडि़त को अंदेशा हैं कि पैसे निकालने से लेकर घर तक अज्ञात चोरों के द्वारा उसकी रैकी हुई। उसके बाद चोरो के द्वारा आधी रात को घटना को अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी घनश्याम सिंह दांगी ने बताया कि किराना दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। बीती रात को अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर करीब 3 लाख रुपए नगदी व किराना सामाग्री और एक सफ़ेद रंग की स्विफ्ट कार चोरी कर ली है। मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई है। जल्द ही चोरों तक पहुंचेंगे।