शुजालपुर। 100 डायल से मिली जानकारी अनुसार आष्टा शुजालपुर मार्ग स्थित जेठड़ा अमलाय पत्थर रोड के बीच पेट्रोल पंप पुलिया के पास आमने सामने की भिंडत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह 9बजे जेठड़ा के समीप पुलिया के पास अरनिया कला की ओर से आ रही *प्लेटिना गाड़ी में शुजालपुर से जा रही बालाजी बस ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार ओमप्रकाश पिता सिद्धनाथ मालवीय उम्र 20वर्ष तथा राजा पिता चेतन उम्र 24 जमाई दोनों निवासी लसुड़लिया घाघ की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य देवराज पिता मांगीलाल मालवीय उम्र 22 वर्ष की हालत गंभीर* होने से 100डायल की मदद से शुजालपुर भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि घटना सुबह 9बजे की है। घटना के समय डायल 100पुलिस द्वारा मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गए तथा मृत दोनों जीजा साले को रोड से अलग कराया गया। इस दौरान डायल 100के रवि कारपेंटर तथा पायलेट इकबाल मौके पर पहुंचे और तुरंत उपचार हेतु सिविल अस्पताल ले गए ।