सीहोर। संगठन में ही शक्ति हैं, यह बात जिले की एक विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने साबित कर दिया है। दरअसल, जिले की एक विधानसभा क्षेत्र के विधायक की मनमानियों से वास्तविक बीजेपी नेता-पदाधिकारी और कार्यकर्ता खासे परेशान हैं। बीते 19 महीनों से विधायक जी की मनमानियों को झेल रहे बीजेपी नेताओं के सब्र का बांध टूट गया और विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष विधायक जी की शिकायत लेकर राजधानी भोपाल जा पहुंचे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित मंडल अध्यक्षों ने संगठन महामंत्री से मुलाकात कर विधायक जी की शिकायत की। इस शिकायत का असर यह हुआ कि विधायक जी को तत्काल राजधानी भोपाल तलब किया गया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधायक जी के व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई।
संगठन में शक्ति है...
दरअसल, यह पूरा मामला विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण मुहिम को लेकर गर्माया। अतिक्रमण मुहिम को लेकर बीजेपी विधायक व बीजेपी मंडल अध्यक्ष नेताओं के बीच ठन गई। बीजेपी मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता जिन अफसरों को यहां से विदा करना चाह रहे थे तो वहीं विधायक जी बीजेपी मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता की एक न चलने दे रहे थे। इस वाद विवाद में सभी मंडल अध्यक्ष मिलकर राजधानी भोपाल पहुंचे और विधायक जी की शिकायत कर दी। शिकायत के बाद बीजेपी आलाकमान ने विधायक जी के व्यवहार पर नाराजगी जताई बाद में अफसर का भी तबादला किया गया। इस तबादले के बाद बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर यही संदेश दिया कि संगठन में ही शक्ति है।