- अब खोपरा पाक की जगह होगा खोपरा श्री, मोतीपाक कहलाएगा मोतीश्री
सीहोर। घाटी के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिले के आष्टा स्थित होटल व्यापारियों ने मिठाईयों के नाम में बदलाव कर दिया है, जिन मिठाईयों के नाम में पाक शब्द जुड़ा था, उसके स्थान पर श्री शब्द लगाया जाएगा। होटल व्यापारियों ने बैठक आयोजित कर यह सामूहिक निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार खोपरा पाक मिठाई अब खोपराश्री कहलाएगी तो मोतीपाक को मोतीश्री नाम दिया गया है।
नगर के गीतांजलि गार्डन में होटल व्यापारी संघ द्वारा आयोजित वार्षिक बैठक संघ के संरक्षक धनरूपमल जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि जिस तरह भारत में शहर और गांवों के नाम बदले जा रहे हैं, ठीक उसी तरह हम मिठाईयों के नामों से भी पाक शब्द हटाएंगे। होटल व्यापारियों ने कहा कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में आतंकियों ने कायरना हरकत की है। हालांकि हमारे देश की सेना ने इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। होटल व्यापारियों ने कहा कि अब तो पाक शब्द से नफरत हो गई है, इसीलिए मिठाईयों के नाम बदले जा रहे हैं। सभी दुकानदारों ने यह तय किया है कि अब खोपरापाक को खोपराश्री कहा जाएगा, इसी तरह मोतीपाक को मोतीश्री नाम दिया गया है।