विधायक गोपाल इंजीनियर पर कांग्रेस ने साधा निशाना, मर्यादा बनाए रखने दी नसीहत

सीहोर। आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपालसिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनका एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे सडक़ निर्माण को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते सुने जा रहे हैं। 

वायरल ऑडियो में विधायक कथित तौर पर फोन पर एक व्यक्ति से बात करते हुए कह रहे हैं, वैसे ही आप लोग, वोट नहीं देते हैं, ऐसे में रोड नहीं बनाएंगे तो हमें क्या फर्क पड़ेगा। 1.28 सेकंड के इस ऑडियो क्लिप में विधायक यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि धरने पर बैठे लोग दारू पी लेते हैंं और उन्हें खुद माथा सिर पर टोपली रखकर मुरम डालने की बात भी कह रहे हैं। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद विधायक की जमकर किरकिरी हो रही है। हालांकि लक्ष्य टूडे ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता हैं।

ग्रामीणों ने पहले भी सुनाई थी खरी-खोटी

बता दें कुछ दिन पहले भी भूपोड़ गांव के ग्रामीणों ने भूपोड़ से हर्राजखेड़ी गांव तक सडक़ निर्माण न होने पर विधायक कार्यालय पहुंचकर उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी। ग्रामीणों ने विधायक से कहा था कि यदि वे विकास नहीं करा सकते तो अपने गोद लिए हुए भूपोड़ गांव को जमीन पर वापस उतार दें, ताकि कोई यह न कह सके कि विधायक का गोद लिया गांव बदहाल है।


कांग्रेस ने साधा निशाना, मर्यादा बनाए रखने की नसीहत

विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के इस ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भी उन पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेता हरपाल सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के झूठे विकास की पोल सामान्य सी बारिश में खुल गई है। लोग जब अपने अधिकार के लिए मांग कर रहे हैं, तो क्षेत्रीय विधायक बौखलाकर मर्यादाहीन भाषा का उपयोग कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ठाकुर ने विधायक को सलाह दी कि बेहतर होता कि वे मर्यादाहीन भाषा का उपयोग करने की जगह अपनी कमी स्वीकार करते। उन्होंने विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर से जनप्रतिनिधि की गरिमा बनाए रखने की अपील भी की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने