झरने के पास सेल्फी लेते समय का पैर फिसला, वीआईटी के दो छात्र डूबे



- खीवनी अभ्यारण्य के जंगल में भेरू खो झरने की घटना, वीआईटी कॉलेज के 5 छात्र गए थे मौज-मस्ती करने, दो डूबे

सीहोर। कलेक्टर, एसपी सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की समझाईश एवं सख्ती बेअसर ही साबित हो रही है। यही कारण है कि लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। अब एक ओर घटना सीहोर जिले के दौलतपुर से लगे देवास जिले के खीवनी अभ्यारण के जंगल में स्थित भेरू खो झरने की सामने आई है। यहां पर वीआईटी कॉलेज के दो छात्र डूब गए। बताया जा रहा है कि रविवार को अवकाश के दिन वीआईटी कॉलेज के पांच छात्र पिकनिक मनाने खीवनी अभ्यारण्य के जंगल में स्थित भेरू खो झरने पर पहुंचे थे। इस दौरान वे मौज-मस्ती कर रहे थे। तभी एक छात्र सेल्फी ले रहा था, लेकिन इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह झरने में जा गिरा। इसी दौरान एक अन्य छात्र बचाने के लिए झरने में कूद गया, लेकिन दोनों ही बाहर नहीं आ सके। तीन युवक सकुशल हैं। उन्होंने ही जंगल से बाहर आकर घटना की सूचना दी। इसके बाद इछावर थाना पुलिस की टीम एसडीआरएफ एवं एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान वन विभाग का अमला भी घटनास्थल पर पहुंचा। रात का समय होने के कारण रेस्क्यू में भी परेशानियां आईं। इसके कारण अब रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह से शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि घटना शाम करीब 6-7 बजे के बीच की है। झरना भी बहुत गहरा है एवं लगातार बारिश भी हो रही है। पांचों छात्र आंध्रप्रदेश के हैं, जो कि वीआईटी कॉलेज में अध्ययनरत हैं। झरने में डूबे दो छात्रों के नाम हेमंत और सीमुख बताए जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक उनके शव नहीं मिल सके हैं। इधर वीआईटी प्रबंधन का कहना है कि छात्रों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद परिजनों को भी इसकी सूचना दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने