सीहोर। शनिवार शाम भोपाल-इंदौर हाईवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिवसागर ढाबे के पास एक कार में युवक और युवती बेसुध अवस्था में मिले। राहगीरों की सूचना पर डायल 100 और एम्बुलेंस 108 मौके पर पहुंची। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां युवती को मृत घोषित कर दिया गया। युवक की हालत नाज़ुक होने के चलते उसे भोपाल रेफर कर दिया गया।
अस्पताल पहुंचते ही युवती ने तोड़ा दम
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की कि युवती की मौत अस्पताल लाने के कुछ समय बाद ही हो गई। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों ने संभवतः जहरीला पदार्थ खाया है। युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज भोपाल में चल रहा है।
मृतक की पहचान काजल, युवक का नाम विजय
पुलिस के अनुसार, मृत युवती का नाम काजल और युवक का नाम विजय (उम्र 23 साल) बताया गया है। दोनों एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार थे। कार के नंबर से पुलिस ने उनकी पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया और उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
खंडवा जिले के हो सकते हैं निवासी
कोतवाली थाना प्रभारी रवीन्द्र यादव ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना जिला अस्पताल से प्राप्त हुई। प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि दोनों युवक-युवती संभवतः खंडवा जिले के हरसूद क्षेत्र से हैं। घटना की जांच की जा रही है और ज़हर खाने के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है।
आत्महत्या या दबाव में उठाया कदम?
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया। क्या यह प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला है या पारिवारिक अथवा सामाजिक दबाव के चलते यह कदम उठाया गया, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, सोशल मीडिया और घटनास्थल के साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।