पुलिस ने दो गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार

  



रिपोर्टर सतेंद्र जैन 


पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे प्रदेश स्तर पर अवैध गांजा तस्करी हेतु विशेष अभियान के परिपालन में श्रीमान्पु लिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश किया गया था । जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ.संतोष डेहरिया एवं डीएसपी हेडक्वाटर श्री उमराव सिंह

के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरूद्ध मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र का लगातार भ्रमण कराया जा रहा था । दिनांक 20.08.2025 को सउनि रामनाथ साकेत के द्वारा दौरान भ्रमण के ग्राम निगहरा मोड़ के पास पहुचा जो रोड किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति पन्नी रखकर बैठा था जो पुलिस को देखकर अचानक घबरा गया और पन्नी लेकर भागने लगा। जिसका आचरण संदिग्ध प्रतीत होने से तत्काल हमराह स्टाफ के मदद से पकड़कर उसका नाम पता पूछा जो अपना नाम राजू प्रजापति पिता सुखलाल प्रजापति उम्र 40 साल निवासी ग्राम निगहरा थाना बड़वारा जिला कटनी का होना बताया गुजर रहे राहगीर साक्षियों की मदद से कुल 01 किलो 378 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर अवैध मादक पदार्थ की एनडीपीएस

एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

• इसी प्रकार दिनांक 20.08.2025 को सउनि महेस प्रताप सिंह को द्वारा दौरान भ्रमण ग्राम कछारी मोड़ के पास रोड किनारे पुन्नू गुप्ता के टपरा के सामने एक व्यक्ति अंधेरे में दिखाई दिया जो अचानक से पुलिस को सामने से आते देख घबरा गया और छिपने का प्रयास करने लगा जिसकी अवस्था संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोककर उसका नाम पता पूंछने पर अपना नाम महाजन वपिता सुखलाल केवट उम्र 50 साल निवासी कछारी मोड़ थाना बड़वारा जिला कटनी का होना बताया जो अपने पास एक प्लास्टिक की पालीथिन में कुछ सामान रखा था जो पुलिस को देख कर अपने पीछे तरफ गमछे में छुपाकर वहीं बैठ गया। जिसकी तलाशी ली गई जो समझ राहगीर साक्षियों के मदद से आरोपी के कब्जे से 261 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया। जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त दोनो आरोपियों राजू प्रजापति पिता सुखलाल प्रजापति उम्र 40 साल निवासी ग्राम निगहरा थाना बड़वारा जिला कटनी एवं महाजन केवट पिता सुखलाल केवट उम्र 50 साल निवासी कछारी मोड़ थाना बड़वारा जिला कटनीको गिरप्तार कर माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया।

विशेष भूमिका – सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. केके पटेल, सउनि रामनाथ साकेत, सउनि महेश प्रताप सिंह, सउनि विक्रम सिंह, प्रआर. लालजी .यादव, आर.591 गौरीशंकर राजपूत, आर.624 रवि कोरी, आर. 572 शिवप्रकाश तिवारी की विशेष भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने