धर्मांतरण कराने वाले पति_पत्नी पर मामला दर्ज, पति गिरफ्तार




सीहोर। धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफा मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को फरियादी गोविंद मसुरे पिता स्व. रमेशचंद्र मसुरे उम्र 43 साल हाल निवासी ग्राम बिजौरी ने पुलिस को आवेदन दिया था कि पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी जब्बार पिता जरदार खान व उसकी पत्नि ताहिरा खान अपने मकान में प्रर्थाना सभा आयोजित कर लोगों का धर्मांतरण कराते हैं। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने पति_पत्नी पर धारा 3/5 मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की पता तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार सुनीता रावत, नगर निरीक्षक सीहोर डॉ अभिनंदना शर्मा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली को टीम गठित कर आरोपी की तलाश की के लिए निर्देशित किया गया था। जो कि मुखबिर सूचना के आधार पर प्रकरण के आरोपी जब्बार पिता जरदार खान को अभिरक्षा में लिया गया है। घटना के समय मौके पर उपस्थित आरक्षक  15 विरेन्द्र अहिरवार को उसके कदाचरण के लिये निलंबित किया जाकर विभागीय जाँच की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने