इछावर में लव जिहाद के विरोध में बंद, सीहोर में सामने आया धर्मांतरण का मामला

सीहोर। एक ओर जहां जिले के इछावर कस्बे में लव जिहाद के एक मामले को लेकर आज विरोध प्रदर्शन और बाजार बंद है, वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय सीहोर में धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है। इछावर में बंद के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट है तो वहीं जिला मुख्यालय के मामले में पुलिस पूछताछ में जुटी है। 

इछावर में दो दिन पहले सामने आए लव जिहाद के मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। इस घटना के विरोध में आज पूरा शहर बंद रहा और व्यापारियों ने अपनी दुकानें नहीं खोलीं। बड़ी संख्या में लोग सडक़ों पर उतर आए और रैली निकालकर अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।

सीहोर में धर्मांतरण का मामला 

इसी बीच सीहोर शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में धर्मांतरण से जुड़ी एक घटना ने हलचल मचा दी। एक घर में कुछ लोग ईसाई धर्म से संबंधित बाइबिल और अन्य पुस्तकें पढ़ रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसे धर्मांतरण का प्रयास बताया, जबकि घर के अंदर बैठे लोगों ने कहा कि वे अपनी मर्जी से वहां हैं और कोई जबरदस्ती नहीं है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस भी हुई।


वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर संबंधित लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली थाने ले आई। पुलिस जांच कर रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने