*रिपोर्टर सतेंद्र जैन*
16 अगस्त वीरांगना अवंती बाई लोधी के जन्म दिवस के उपलक्ष में विशाल बाइक रैली संपन्न
कटनी ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पिंडरई से लोधी क्रांति सेना संगठन एवं ग्राम वाशी व क्षेत्र वासियों के साथ रैली का आयोजन किया गया विशाल बाइक रैली ढीमरखेड़ा देवरी सनकुई मुरवारी गनियारी दशरमन मैं वीरांगना अवंती बाई लोधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली को आगे बढ़ते हुए सुनारखेड़ा से कछार गांव में वीरांगना अवंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का समापन किया गया जिसमें समस्त क्षेत्र वासियों की भव्य उपस्थित के साथ रैली का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें वीरांगना अवंती बाई के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मंच कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें अवंती बाई की शौर्य गाथा के बारे में सभी को बताया गया एवं समाज की एकता के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया
वीरांगना का जीवन परिचय
रानी अवंती बाई लोधी 1857 भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की एक महान वीरांगना थी उनका जन्म 16 अगस्त 1831 को मनकेडी जिला सिवनी मध्य प्रदेश में हुआ था वह रामगढ़ डिंडोरी की महारानी थी और उन्होंने 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी जिसमें 20 मार्च 1858 को लड़ाई के दौरान उन्होंने अंग्रेजों से घेर जाने पर अपने हाथों से अपनी खुद कुर्बानी दे दी थी ऐसी थी हमारी महारानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी
कार्यक्रम में उपस्थित
आयोजक इंद्र कुमार लोधी प्रहलाद सिंह लोधी भारत सिंह लोधी एवं समस्त लोधी क्रांति सेव संगठन लोधी क्रांति सेना संगठन प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह लोधी जिला टीकमगढ़ धर्मेंद्र सिंह लोधी प्रादेशिक मीडिया प्रभारी टीकमगढ़ राहुल सिंह लोधी जिला कार्यकारी अध्यक्ष सागर मनोज लोधी ब्लॉक अध्यक्ष बीना भोला सिंह लोधी जिला अध्यक्ष जबलपुर ओबीसी महासभा डॉ बीके पटेल जिला अध्यक्ष कटनी पारस पटेल जनपद उपाध्यक्ष ढीमरखेड़ा बृजनंदन पटेल पहाड़ी सरपंच समाजसेवी जय करण पटेल दामोदर पटेल एवं जिला कटनी के समस्त तहसील क्षेत्र से क्षेत्र वासियों की उपस्थिति रही