आई ई एस पब्लिक स्कूल का फरमान, राष्ट्रीय पर्व मनेगा, अपने साधन से आए बच्चे


सीहोर।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यालय स्थित आईईएस पब्लिक स्कूल ने अनेक बच्चों की खुशियां छीन ली। दरअसल, आई ई एस  पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी अभिभावकों को मोबाईल पर मैसेज भेजा है, जिसने सभी अभिभावकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। 

दरअसल, स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को 15 अगस्त के समारोह में शामिल होने के लिए तो बुलाया है, लेकिन साथ में यह शर्त भी रखी है कि सभी बच्चे अपने साधन से स्कूल आएं। इस फैसले ने अभिभावकों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है, क्योंकि यह सीधे तौर पर उन बच्चों के साथ भेदभाव है जिनके पास निजी वाहन की सुविधा नहीं है।

अभिभावकों का कहना है कि यह निर्णय कई बच्चों को राष्ट्रीय पर्व जैसे महत्वपूर्ण अनुभव से वंचित कर देगा। उन्होंने बताया कि स्कूल ने अपनी बस सेवा बंद कर दी है और ऐसे में उन बच्चों को स्कूल तक लाना मुश्किल होगा जिनके माता पिता के पास गाड़ी नहीं है। एक अभिभावक ने नाराजगी जताते हुए कहा क्या सिर्फ  इसलिए हमारा बच्चा देशभक्ति का पर्व नहीं मना पाएगा क्योंकि हमारे पास कार नहीं है। 

आई ई एस पब्लिक स्कूल प्रबंधन का यह फरमान सोशल मीडिया पर भी गर्मा गया है, जहां लोग स्कूल प्रबंधन के इस फैसले की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। उनका मानना है कि शिक्षा संस्थान को ऐसा भेदभावपूर्ण निर्णय नहीं लेना चाहिए। यह फरमान सीधे तौर पर स्कूल की नैतिक जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करता है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने