मां को गालियां देने पर जताया विरोध, पड़ोसी ने पीटा
सीहोर। शहर के इंग्लिशपुरा इलाके में बीटेक के सेकंड ईयर के छात्र अनुज कोष्टा को अपनी मां के सम्मान के लिए खड़ा होना भारी पड़ गया। पड़ोसी द्वारा महिलाओं से की जा रही गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक को डंडे से बेरहमी से पीटा गया।
पीड़ित अनुज कोष्टा पिता मोतीलाल कोष्टा, उम्र 19 वर्ष, निवासी सुभाष मार्ग, इंग्लिशपुरा, अपने माता-पिता सपना और मोतीलाल कोष्टा के साथ थाने पहुंचा। उसने मौखिक रिपोर्ट में बताया कि वह बीआईटी भोपाल से बीटेक सेकंड ईयर का छात्र है।अनुज के अनुसार, उसका पड़ोसी बबलू सेन मोहल्ले की महिलाओं को अक्सर गालियां देता रहता है। घटना वाले दिन सुबह बबलू ने उसकी मां सपना को गंदी-गंदी गालियां दीं। जब अनुज ने 5 अगस्त की शाम को 4:30 बजे बबलू से इसका विरोध किया, तो वह बुरी तरह भड़क गया।
डंडे से हमला कर किया घायल, दी जान से मारने की धमकी
अनुज ने बताया कि विरोध करने पर बबलू ने डंडा उठाया और उस पर हमला कर दिया। हमले में अनुज के दोनों पैरों, बाएं हाथ और कोहनी के पास गंभीर चोटें आईं। उसका चश्मा भी टूट गया। मोहल्लेवालों ने बीच-बचाव किया, लेकिन बबलू ने धमकी दी कि अगली बार कुछ कहा तो जान से खत्म कर दूंगा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परिवार ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। मोहल्ले में दहशत का माहौल है और लोग न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।