सीहोर। माननीय मुख्यमंत्री जी, मैं आईएएस बनकर समाज की सेवा करना चाहती हूं। कृपया मेरा यह सपना पूरा करने में मदद करें। यह मार्मिक गुहार आष्टा तहसील के मैना गांव की रहने वाली नेत्रहीन छात्रा दीपिका वर्मा की। कक्षा 12वीं की परीक्षा में 83.6 प्रतिशत अंक लाने वाली दीपिका ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
दीपिका ने मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में अपनी स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, जिसके कारण आगे की पढ़ाई जारी रखना मुश्किल हो रहा है। वह स्नातक की पढ़ाई पूरी कर आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं और अन्य दिव्यांगजनों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं, लेकिन संसाधनों की कमी उनके रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है।
पिता बोले, बेटी का सपना पूरा हो
दीपिका के पिता जितेंद्र वर्मा का कहना है कि उनकी बस यही इच्छा है कि उनकी बेटी का सपना पूरा हो। बचपन से ही नेत्रहीन होने के बावजूद दीपिका ने कभी हार नहीं मानी। पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें संगीत में भी गहरी रुचि है।
आज समाज करेगा सम्मान
दीपिका की इस उपलब्धि के लिए खाती समाज भी उन्हें सम्मानित कर रहा है। खाती चंद्रवंशीय समाज द्वारा आज जिला मुख्यालय स्थित कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें दीपिका का विशेष सम्मान किया जाएगा। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री तक पहुंची दीपिका की यह अर्जी जल्द ही पूरी होगी और वह अपने सपनों को पंख लगा पाएगी।