सीहोर। भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने सीहोर जिले के दिव्यांगों से किया अपना वादा पूरा करते हुए उनसे मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वे हर महीने सीहोर आकर दिव्यांगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे। सांसद की इस पहल से दिव्यांगों में खुशी का माहौल है।
सांसद आलोक शर्मा ने शहर के रेस्ट हाउस में दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों की पेंशन 5 हजार रुपए तक बढ़वाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस मांग को पूरा करवाने के लिए वे उन्हें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मिलवाएंगे। यह सुनकर दिव्यांगों में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दें इससे पहले पहली मुलाकात में सांसद ने दिव्यांगों को 3 हजार रुपए की सहायता राशि दी थी। अब 5 हजार रुपए देने की घोषणा से उनकी काफी प्रशंसा हो रही है। दिव्यांगों ने सांसद को दमदार सांसद कहकर उनकी सराहना की।
80 प्रतिशत दिव्यांगों को मिलेगी स्कूटी
दिव्यांग संघ के मीडिया प्रभारी नरेश मेवाड़ा ने बताया कि सांसद ने दिव्यांगों को स्कूटी दिलाने के संबंध में भी कलेक्टर बालागुरु के. से फोन पर बात की। कलेक्टर ने बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोगों को स्कूटी दी जाती है। इस पर सांसद ने ऐसे दिव्यांगों की सूची मांगी और उन्हें स्कूटी दिलवाने का वादा किया।
नए भाजपा कार्यालय में मुलाकात का वादा
सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि सीहोर में नया भाजपा कार्यालय बन गया है और वे हर महीने वहां दिव्यांगों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ाए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, वरिष्ठ नेता गौरव सन्नी महाजन और नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति भी मौजूद रहे।