सीहोर। बारिश का मौसम शुरू हुए डेढ़ महीने का समय हो गया, लेकिन अब तक जिले में जोरदार तेज झमाझम बारिश हुई थी, लेकिन आज अल सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है। झमाझम बारिश के चलते जिला प्रशासन को पहले बार जिले में स्कूलों में छुट्टी घोषित करना पड़ी है। हालांकि जिला मौसम विभाग द्वारा जिला प्रशासन को पूर्वानुमान की सटीक जानकारी नहीं दे पाने की वजह से आज स्कूलों में छुट्टी स्कूल लगने के बाद घोषित की गई है, जबकि कल 30 जुलाई को भी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
बारिश को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर बालागुरु के. के आदेशानुसार आज 29 जुलाई तथा कल 30 जुलाई का जिले में संचालित सभी प्ले स्कूल, आंगनवाड़ी, शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर ने जारी निर्देश में स्पष्ट किया है कि जो विद्यालय आज संचालित हो गए है, वे भी अभिभावकों को सूचित कर विद्यार्थियों को सुरक्षित घर भेजना सुनिश्चित करें।