सीहोर महिला पॉलिटेक्निक की एक पूरी क्लास प्रैक्टिकल में फेल!

सीहोर। जिला मुख्यालय स्थ्ज्ञित महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट ब्रांच की फाइनल ईयर की पूरी क्लास एक ही विषय स्टेनो टाइपिंग के प्रैक्टिकल में फेल हो गई। कक्षा की सभी 25 छात्राओं को पासिंग माक्र्स नहीं मिले, जिसके बाद छात्राओं ने अपनी स्टेनो शिक्षिका और बाहरी परीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर बालागुरू के. से न्याय की गुहार लगाई है।

छात्राओं का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर फेल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा लेने आए प्रोफेसर प्रमोद लिंगावत ने कथित तौर पर कहा था क ष्यह बेकार सब्जेक्ट है और इसका कोई भविष्य नहीं। मुझे यह विषय बिल्कुल भी पसंद नहीं। छात्राओं ने अपनी स्टेनो शिक्षिका पूजा जलोदिया पर भी द्वेषपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ने मिलकर साजिश के तहत सभी 25 छात्राओं को प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल कर दिया।

केवल एक ही विषय में फेल

छात्राओं का कहना है कि वे अन्य सभी विषयों में पास हो गई हैं, लेकिन केवल एक विषय में फेल होने के कारण उनका सेमेस्टर में बैक लग गया है, जिससे उनका पूरा साल बर्बाद होने का खतरा है। उन्होंने कलेक्टर से इस मामले में हस्तक्षेप करने और कॉलेज प्रबंधन से बात करके प्रैक्टिकल में पासिंग माक्र्स दिलवाने की मांग की है।


प्रिंसपल मामले से अंजान

इधर इस मामले पर महिला पॉलिटेक्निक के नए प्रिंसिपल चंद्रशेखर का कहना है कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है और वह मामले को देखेंगे। वहीं, पूर्व प्रिंसिपल आरके वर्मा ने कहा कि प्रैक्टिकल लेने बाहर के कॉलेज से प्रोफेसर आते हैं और वही नंबर देते हैं, उन्हें नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने