बिहार की तर्ज पर आष्टा में कल कांग्रेस की वोटर अधिकार रैली


सीहोर।
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने जिले में अपनी ताकत दिखाना शुरू कर दी है। मतदाता सूची में कथित गड़बडिय़ों और डुप्लिकेट नामों को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस कल सोमवार को आष्टा में कांग्रेस ने वोट अधिकार रैली का आयोजन किया। बता दें जिले में कांग्रेस आक्रमण मूड में नजर आ रही है, कांग्रेस नेताओं के इस अंदाज का असर यह है कि जिले की तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में नजर आने लगी है। 

कल आष्टा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर यह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। रैली का उद्देश्य चुनाव आयोग से मतदाता सूची के शुद्धिकरण, डुप्लिकेट नामों को हटाने और मतदान के मानकों को सुनिश्चित करने की मांग करना है। आष्टा में कॉलोनी चौराहा से तहसील कार्यालय कन्नोद रोड तक निकाली जाएगी, इस रैली में कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। रैली में जिला कांग्रेस कमेटी, सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता और युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, अल्पसंख्यक, ओबीसी, एसटी, एससी प्रकोष्ठ सहित सभी विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने