मुंगावली गांव में स्कूल वाहन पलटा, तीन स्टूडेंट्स घायल, स्कूल प्रबंधन का दिखा लापरवाहीपूर्ण रवैया


सीहोर।
जिले के जमुनिया में स्थित फयूचर एकेडमी स्कूल की एक स्कूल वाहन के पलट जाने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। स्कूल वाहन में सवार बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। यह घटना मुंगावली के पास हुई, जिसने स्कूल प्रशासन की लापरवाही और खटारा वाहनों के संचालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ग्रामीणों के अनुसार हादसा एक बार नहीं, बल्कि दो बार हुआ। पहले खराब सडक़ के कारण बस रास्ते से उतर गई थी। इसके बाद बच्चों को दूसरी बस में बैठाया गया, लेकिन वह दूसरी बस भी कुछ दूर जाकर पलट गई। इस लापरवाही से बच्चों की जान खतरे में पड़ गई थी। घटना ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है कि ऐसे खस्ताहाल वाहन सडक़ों पर कैसे चल रहे हैं। क्यों नहीं इन निजी स्कूलों और उनके वाहनों की नियमित जांच की जाती है। हैरानी की बात तो यह है कि हादसे के बाद भी स्कूल का कोई स्टाफ  मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे उनके गैर.जिम्मेदार रवैये का पता चलता है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने