लव-जिहाद प्रकरण पर भड़का इछावर
सीहोर जिले के इछावर नगर में पिछले दिनों उजागर हुए लव-जिहाद प्रकरण ने पूरे क्षेत्र का माहौल गर्मा दिया है। इस घटना के विरोध में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी इछावर नगर पूरी तरह बंद रहा। हिन्दू संगठनों के आह्वान पर हुआ अनिश्चितकालीन नगर बंद व्यापक असर छोड़ रहा है। व्यापारियों ने बाजार, दुकानें, होटल, गुमठियां और ठेले पूरी तरह बंद रखकर आंदोलन का समर्थन किया।
आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग
हिंदू संगठनों का गुस्सा अब केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है। सकल हिन्दू सनातनी समाज आरोपी मोहसिन बाबा के मकान और उसके अवैध संस्थानों पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़ा हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक प्रशासन यह कार्रवाई नहीं करता, नगर बंद जारी रहेगा।
युवती को राहुल बनकर फंसाया
चार दिन पहले उजागर हुई इस घटना ने समाज में गहरी नाराजगी फैला दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि मोहसिन बाबा ने खुद को राहुल बताकर दोस्ती की। बाद में उसने शारीरिक संबंध बनाए और धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। इस पर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर बलात्कार और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
रैली और ज्ञापन से गरजा समाज
मामला सामने आने के बाद रविवार को हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर नगर बंद में शामिल हुए। विशाल रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंचे और एसडीएम जमील खान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपी पर सख्त कार्रवाई और मकान सहित सभी अवैध संस्थानों को जमींदोज करने की मांग की गई।
प्रशासन का एक्शन, मगर नाराजगी बरकरार
प्रशासन ने रविवार को आरोपी के कब्जे वाली बस स्टैंड स्थित दुकान को मुक्त कराया और हाइवे पर बनी गुमटी को जमींदोज भी किया। बावजूद इसके हिन्दू समाज आरोपी का मकान ढहाने की मांग पर अड़ा है। इसी कारण सोमवार को भी नगर बंद पूरी तरह सफल रहा और माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
भारी पुलिस बल तैनात, प्रशासन अलर्ट
नगर में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस है। संवेदनशील चौराहों और गलियों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एडीशनल एसपी सुनीता रावत, एसडीओपी और अन्य अधिकारी पिछले 48 घंटों से नगर में डेरा डाले हुए हैं। एडीशनल एसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।