सीहोर। मध्यप्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का विधानसभा इछावर बीते सप्ताह भर से चर्चाओं में बना हुआ है। जिले में लव जिहाद का मामला थमा भी नहीं था कि बीती रात इछावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरदीकलां के ग्रामीणों ने आधी रात को चक्काजाम करते हुए हंगामा कर दिया।
दरअसल, यह हंगामा क्रेशर मशीन को लेकर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा नेता पप्पू भागीरथ नागर की इस क्रेशर मशीन पर डाइनामाइड से किए गए एक ब्लास्ट के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने इछावर-भैरुंदा हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लास्ट इतना तेज था कि पास के कुछ घरों की दीवारें तक हिल गईं।
क्रेशर मशीन बंद करने की मांग
ब्लास्ट के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और उन्होंने तुरंत क्रेशर मशीन को बंद करने की मांग की, जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो भीड़ ने विरोध में हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से रुक गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और इछावर थाना प्रभारी पंकज वाडेकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग की कि सरकार द्वारा क्रेशर मशीन के लिए दी गई लीज वाली जमीन की फिर से नपती की जाए और इस तरह के खतरनाक ब्लास्ट पर तुरंत रोक लगाई जाए।
अफसरों ने दिया आश्वासन
ग्रामीणों बढ़ते आक्रोश को देखते हुए प्रशासनिक अफसरों ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन के बाद देर रात करीब 1 बजे ग्रामीणों ने हाईवे से अपना धरना हटा लिया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी।