बुधनी। अर्चना तिवारी मिसिंग मामले में सुराग तलाशने के लिए पुलिस की पहल पर वन विभाग और रेलवे की संयुक्त टीम ने रविवार को बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। अधिकारियों की यह विशेष टीम करीब 25 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग हिस्सों में सर्चिंग करती नजर आई।
चार गाड़ियों के काफिले में पहुंची संयुक्त टीम ने रेलवे ट्रैक से लगे जंगल और ऊबड़-खाबड़ रास्तों की गहन तलाशी ली। इस दौरान अधिकारियों को कई जगह बड़ी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा। उफनते नाले से गुजरते समय अधिकारी भीगते और संघर्ष करते नजर आए। कठिन परिस्थितियों के बावजूद एमएस सोमवंशी के नेतृत्व में पूरी टीम ने अभियान को अंजाम दिया। करीब 10 किलोमीटर जंगल के भीतर जाकर टीम रेलवे ट्रैक तक पहुंची और यहां अर्चना तिवारी से जुड़े संभावित साक्ष्यों की तलाश में जुटी रही। सर्चिग टीम का फोकस इस बात पर रहा कि कहीं भी कोई अहम सुराग छूट न जाए, जिससे मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद मिल सके। गौरतलब है कि अर्चना तिवारी मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन लगातार सक्रिय है। अब देखना होगा कि यह सर्चिंग ऑपरेशन जांच की दिशा में कितनी सफलता दिलाता है।