सीहोर। शक्ति की भक्ति की उपासना का पर्व 22 सितंबर गुरुवार से शुरू हो रहा है। जिस को लेकर माता के भक्तों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। नवरात्रि को लेकर नव दुर्गा उत्सव समिति ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वर्ष 1990 से जनता कॉलोनी मंडी में मां दुर्गा की स्थापना कर माता की भक्ति क्षेत्र के श्रद्धालुओं के द्वारा लगातार की जा रही है। इस बार 35 वें स्थापना की तैयारियों को लेकर समिति कें संरक्षक
मनीष राय, अनिल वर्मा, अन्नू यादव, अरुण यादव, लीलाधर राठौर, विजय राठौर दिनेश राठौर, कमल राय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान लॉटरी पद्धति से पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। जिसमें समिति अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मनीष सोनी को सौंपी। वही उपाध्यक्ष दिव्यांश सोनी, पंडित बनवारी लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक गौर, सचिव नितिन राठौर, सह सचिव प्रशांत राठौर, सुरक्षा प्रभारी पिंटू राठौर, पंडाल प्रभारी विनोद राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप राठौर, संगठन प्रभारी देवेंद्र शर्मा, महामंत्री सोनू सोनी, मीडिया प्रभारी प्रकाश मालवीय, गोलू सोनी को नियुक्त किया गया। बैठक के दौरान संरक्षकों ने अपने उद्बोधन में नवरात्रि पर्व को लेकर कहा कि सभी समिति सदस्य पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ माता की उपासना की तैयारी करे। हर साल की तरह इस साल भी पांडाल में सभी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करे। समिति के जिस भी सदस्य को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उस जिम्मेदारी को संभालकर अपनी सेवा दे। बैठक के दौरान समिति ने हर साल की तरह इस साल भी नवरात्री के अंतिम दिन भंडारा आयोजित करने का निर्णय लिया। आयोजित हुई बैठक के दौरान उपस्थित रजत मालवीय, संदीप सेन, मनीष सेन, नितेश सेन, सन्नी राठौर सहित नव दुर्गा उत्सव समिति के अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।