मछली बाजार में हार-जीत का दाव लगाते 15 जुआरी गिरफ्तार

SEHORE NEWS : सीहोर। कोतवाली पुलिस ने बीती रात जुएं के खिलाफ  कार्रवाई करते हुए मछली बाजार स्थित एक घर से 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 27 हजार 250 नकद और ताश के पत्ते जब्त किए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मछली बाजार के एक मकान पर छापा मारा, जहां 15 लोग ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ  थाना कोतवाली में धारा 3/4 पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक रविंद्र यादव, उप निरीक्षक कौशलेंद्र सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक कपिल, मनोज, रामबाबू वर्मा और आरक्षक शुभम, जितेंद्र, अर्जुन, अर्जुन अंगुरिया, हमीर, दीपक, अशोक सहित पूरी टीम की भूमिका रही।


पकड़े गए आरोपी

हार-जीत का दाव लगा रहे आरोपियों में आमिर उर्फ  रहमान पिता लाइक निवासी कसाई मंडी, मोहम्मद इमरान पिता इकबाल निवासी बद्री महल मोहम्मद फुकरान पिता मोहम्मद इदरीश निवासी कोतवाली चौराहा, मोहम्मद फैजान पिता मोहम्मद कयूम इंग्लिश पूरा, मोहम्मद जावेद पिता हमिल कुरेशी निवासी बद्री महल, मोहम्मद उमर कुरैशी पिता उस्मान मोहम्मद निवासी कसाई मंडी, साबिर पिता नसरू निवासी गल्ला मंडी, अमीन पिता रहीस निवासी इंग्लिश पुरा, अनस पिता असलम निवासी मछली बाजार, फराज रंगरेज पिता आसिफ  निवासी मछली बाजार, नाजिम पिता शाकिर निवासी मछली बाजार, अजहर पिता असलम निवासी मछली बाजार, मोहम्मद मुजाहिद पिता मोहम्मद समद निवासी पलटन एरिया, मोहम्मद अशरफ  पिता असगर अली निवासी छावनी एवं मोहम्मद आमिर पिता अनवर निवासी आनंद डेयरी शामिल है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने