SEHORE NEWS : पुलिस अफसरों ने चेक की डायल 112 की रियल्टी...


सीहोर।
क्या आपकी आपातकालीन कॉल पर पुलिस समय पर पहुंचेगी। इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने एक अनूठी पहल की है। उन्होंने जिले के सभी एसडीओपी और सीएसपी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में डायल 112 वाहनों का अचानक निरीक्षण करें। यह निरीक्षण किसी पूर्व सूचना के बिना किया गया था ताकि जमीनी हकीकत का पता लगाया जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर न सिर्फ ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों और ड्राइवरों की उपस्थिति की जांच की, बल्कि उन्होंने वाहनों में लगे सभी तकनीकी उपकरणों को भी बारीकी से परखा। इसमें एमडीटी, जीपीएस, बॉडी कैमरा और वायरलेस सिस्टम जैसी जरूरी चीजें शामिल थीं। निरीक्षण के दौरान जहां भी छोटी-मोटी खामियां मिलीं, उन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान यह भी देखा कि डायल 112 पर आने वाली हर कॉल सही तरीके से अटेंड हो रही है और वाहन तय समय पर घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रखने के निर्देश दिए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने