*ग्राम पंचायत बड़गांव मे नन्दनफलो उद्यान कि राशि का फर्जी बिल लगा कर किया गमन
हितग्राही पंचायत से लेकर कलेक्टर तक कि शिकायत अभी तक कोई कर्यवाही नहीं हुई*
रिपोर्टर सतेंद्र जैन
कटनी। जिला के बड़गांव ग्राम पंचायत मे सचिव सुरेन्द्र हल्दकार ने नन्दनफल उद्यान योजना कि 24000हजार निकाल ली फर्जी बिल लगा कर ज़ब हितग्राही फूल चंद पिता अच्छे लाल पटैल पंचायत पहुँचे उनको गोल गोल घूमया गया तब कलेक्टर साहब के दर पर गुहार लगाई जनपद सीईओ साहब को जांच को भेज दिया लेकिन निराशा ही हाथ लगते नजर आ रही है सचिव साब ने तो बिना डकार लिए हितग्राही के 24000निगल लिए हितग्राही दो बार कलेक्टर साहब के दरवार मे गुहार लगा चूका है हितग्राही कि माने तो ग्राम पंचायत सचिव पवार फूल है तभी तो सीईओ साहब ने भी बिलंब कर दी हितग्राही के न्याय मे भृष्ट दोषियो को सजा कि जगह पनाह दे रहे रीठी जनपद सीईओ
अगर कोई पंचायत सचिव योजना का पैसा गबन करता है, तो यह एक आपराधिक कृत्य है और इसके लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें गिरफ्तारी, जुर्माना और जेल भी हो सकती है। आप e-Gram Swaraj पोर्टल या अपनी पंचायत ऐप के माध्यम से खर्च की जानकारी चेक कर सकते हैं और इस बारे में शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
क्या करें अगर आपको शक हो?
1. जांच करें:
सबसे पहले e-Gram Swaraj पोर्टल पर जाकर अपनी ग्राम पंचायत के खर्चों का विवरण देखें।
2. शिकायत दर्ज करें:
अपनी ग्राम पंचायत के अधिकारियों या राज्य के पंचायती राज विभाग से संपर्क करें और शिकायत दर्ज कराएं।
3. जागरूक बनें:
"मेरी पंचायत ऐप" जैसे ऐप्स के माध्यम से ग्राम पंचायत की योजनाओं और खर्चों की जानकारी पर नजर रखें, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
पंचायत सचिव की जिम्मेदारियाँ
पंचायत सचिव का काम राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग के तहत आता है।
वह ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की बैठकों का आयोजन कराता है और फैसलों का लेखा-जोखा रखता है।
पंचायत सचिव गांव से जुड़े प्रशासनिक पहलुओं को संभालता है, जिसमें योजनाओं के बजट और खर्चों पर नज़र रखना शामिल है।