चंद्र ग्रहण के कारण प्राचीन गणेश मंदिर के पट रहेंगे बंद


सीहोर।
सात सितंबर को लगने वाले खग्रास चंद्र ग्रहण के कारण पेशवा कालीन स्वयंभू श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर के पट भक्तों के लिए बंद रहेंगे। मंदिर की मुख्य पीठाधीश्वर डॉ. चारु चंद्रा व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्रीय मान्यताओं और सूतककाल को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

डॉ. व्यास ने बताया कि चंद्र ग्रहण का सूतककाल 7 सितंबर को दोपहर 12.58 बजे शुरू हो जाएगा। इसी के चलते मंदिर के पट दोपहर 12 बजे ही मंगल कर दिए जाएंगे। इस अवधि में कोई भी भक्त दर्शन नहीं कर पाएगा। ग्रहण के दौरान मंदिर के पुजारी और प्रबंधकगण मंदिर के भीतर रहकर जाप और अनुष्ठान करेंगे। डॉ. व्यास ने बताया कि ग्रहणकाल समाप्त होने और मंदिर की शुद्धिकरण के बाद, भक्तों को अगले दिन यानी 8 सितंबर को ही नियमित समय पर दर्शन प्राप्त हो पाएंगे। डॉ. व्यास ने भक्तों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे 7 सितंबर को मंदिर न आएं। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने