सीहोर। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर सीहोर स्थित दर्शन एकेडमी में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई।
इस अवसर पर ब्लू वर्ल्ड स्कूल सीहोर के संस्थापक बसंत दासवानी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में प्रेरणादायक बातें बताते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न नृत्य, गीत और नाटक की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों का सम्मान करते हुए विद्यार्थियों ने उन्हें उपहार भेंट किए। साथ ही, उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए छात्रों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर दर्शन एकेडमी के डायरेक्टर ऋषि मीणा और ओमप्रकाश मेवाड़ा ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।गौरतलब है कि शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।उल्लेखनीय है कि दर्शन एकेडमी, सीहोर में स्थित एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जो NEET और IIT-JEE जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की उच्च स्तरीय तैयारी कराता है। पिछले तीन वर्षों में संस्थान ने कई विद्यार्थियों को चयन दिलाकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।