साहस और मानवता की मिसाल: नदी में डूबते बच्चे को बचाने वाले युवाओं का सम्मान

 


नगरपालिका अध्यक्ष ने 5000 - 5000 रुपए की नगद राशि से सम्मान

रहली।  संकट की घड़ी में जो जान जोखिम में डालकर दूसरों की मदद करते हैं, वे ही असली नायक होते हैं। रहली-पंडलपुर मार्ग पर स्थित देहार नदी के पुल पर एक ऐसी ही मिसाल देखने को मिली, जब पंडलपुर निवासी दो युवाओं विकास यादव और हेमंत यादव ने एक मासूम बच्चे की जान बचाकर पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। घटना उस समय हुई जब दो बच्चे नदी किनारे खेलते हुए बहती लकड़ी को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। अचानक एक बच्चा फिसलकर तेज धार में बहने लगा। मौके पर मौजूद लोग घबरा गए, लेकिन स्थिति को समझने और कुछ करने में देर हो रही थी। तभी विकास और हेमंत ने बिना एक पल गंवाए नदी में छलांग लगा दी। तेज बहाव और गहराई की परवाह किए बिना, दोनों युवाओं ने अद्भुत साहस दिखाया और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लाए।यह  साहसिक कार्य करने पर नगरपालिका अध्यक्ष देवराज सोनी के द्वारा दोनों युवाओं को 5000 - 5000 रुपए की नगद राशि , शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही एसडीएम कुलदीप परासर, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, तहसीलदार राजेश पांडे, और थाना प्रभारी अनिल तिवारी द्वारा थाना परिसर में दोनों युवाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने भी दोनों युवाओं की जमकर सराहना की।विकास और हेमंत की यह बहादुरी न सिर्फ एक मासूम की जिंदगी बचाने वाला कदम था, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि समाज में अभी भी ऐसे नायक मौजूद हैं जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद को तैयार रहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने