सीहोर। दस दिवसीय गणेश उत्सव का कल समापन हो रहा है। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जिलेभर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कल से शुरू हो जाएगा, जो कि कल 7 सितंबर को भी जारी रहेगा। शहर में प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नपा ने बस स्टैंड स्थित टाउनहॉल व सीवन नदी घाट पर विशेष इंतजाम किए जाते हैं।
शहर के मुख्य विसर्जन स्थल टाउन हॉल पर नगर पालिका ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। यहां पर बड़ी प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है। साथ ही नगर पालिका के कर्मचारी नाव के साथ विसर्जन कुंड में मौजूद रहेंगे, ताकि प्रतिमाओं का सुरक्षित और सम्मानपूर्वक विसर्जन किया जा सके। विसर्जन स्थल पर लाइटिंग का भी विशेष इंतजाम किया गया है, ताकि देर रात तक विसर्जन करने वालों को कोई परेशानी न हो। कलेक्टर बालागुरु के. और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने भी टाउन हॉल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इन स्थलों पर प्रतिमाओं का विसर्जन
शहर में प्रतिमाओं का विसर्जन टाउन हॉल, सीवन नदी घाट, कस्बा स्थित हनुमान फाटक एवं चद्दरपुल पर किया जाता है। जबकि कई समितियों द्वारा शहर के नजदीक जमोनिया तालाब और पार्वती नदी भी ले जाया जाता है।
सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान
बता दें शहर में करीब 500 से अधिक स्थानों पर छोटी-बड़ी गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। इसके अलावाए कई गणेश समितियां शहर के बाहर जमोनिया तालाब और पार्वती नदी पर भी विसर्जन के लिए जाती हैं। प्रशासन ने इन सभी स्थानों पर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की है।