गणपती बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ

 


बुधनी।शनिवार को गणेश चतुर्दशी के अवसर पर स्थानीय प्रशासन द्वारा बनाए गए कृत्रिम कुंड में श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया खबर लिखे जाने तक कुल मिलाकर लगभग 70 गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए लाई गईं थीं हालांकि रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज से लाई गई गणेश प्रतिमा को बुधनी घाट पर नर्मदा में विसर्जन के लिए ले जाया गया परंतु मौके पर तैनात प्रशासनिक अमले ने उन्हें कृत्रिम कुंड में विसर्जन करने की बात कही इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चे भी छोटी-छोटी गणेश प्रतिमाओं को लेकर विसर्जन करने पहुंचे

विसर्जन स्थल  पर मौजूद एसडीएम डीएस दिनेश तोमर ने बताया कि अभी तक 60 से 70 मूर्तियां विसर्जन के लिए कृत्रिम कुंड में लाई गई हैं पुलिस प्रशासन की टीम नर्मदा घाटों पर तैनात की गई हैं इस मौके पर एसडीओपी रवि शर्मा,थाना प्रभारी डीएसपी चैन सिंह रघुवंशी,उप निरीक्षक संदीप जाट सहित नगर परिषद अमला मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने