हाउसिंग बोर्ड ब्रिज को नागरिकों ने दिया नाम ‘सांप-सीढ़ी’, विरोध में कराई प्रतियोगिता

 


सीहोर। पुराने भोपाल-इंदौर रोड पर बन रहे हाउसिंग बोर्ड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य क्षेत्रीय नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। निर्माण में लापरवाही और सर्विस रोड न दिए जाने के विरोध में नागरिकों ने एक अनोखी पहल करते हुए इस ब्रिज को ‘सांप-सीढ़ी’ नाम दे दिया है और इसके विरोध में रविवार को ‘सांप-सीढ़ी’ प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिले भर में यह अनूठी प्रतियोगिता चर्चा का विषय रही, जिसमें कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

क्षेत्रीय नागरिकों जिनमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती भी शामिल हैं का कहना है कि ओवर ब्रिज का डिजाइन नाग-नागिन या ‘सांप-सीढ़ी’ जैसा बन रहा है, जो खतरनाक है। यह ब्रिज क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों के निवासियों के लिए यातायात की बड़ी समस्या खड़ी कर रहा है, क्योंकि हाउसिंग बोर्ड की तरफ  एप्रोच (सर्विस) रोड नहीं बनाया जा रहा है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि यह ब्रिज पुराने भोपाल-इंदौर हाईवे पर बनाया जा रहा है। ब्रिज का निर्माण सांप सीढ़ीनुमा होने के कारण यह भविष्य में एक्सीडेंटल जोन बन सकता है। हमारी मुख्य मांग है कि ब्रिज के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाया जाए, लेकिन ब्रिज कॉर्पोरेशन और अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

जनप्रतिनिधियों से नहीं हो रही सुनवाई

क्षेत्रीय नागरिक बीते दिनों माता रानी को ज्ञापन देने से लेकर आधा दर्जन से अधिक बार प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों की जूँ तक नहीं रेंग रही है। सबसे खास बात यह है कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती भी इसी हाउसिंग क्षेत्र में रहते हैं, जो इस समस्या की गंभीरता से उठा रहे हैं। तीन से चार बड़े स्कूल इसी मार्ग पर होने के कारण बच्चों और अभिभावकों के लिए भी यह ब्रिज बड़ी मुश्किल खड़ी कर रहा है। नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप कर हाउसिंग बोर्ड की तरफ  भी सर्विस रोड बनवाने की मांग की है, ताकि आने वाले समय में यहां के नागरिकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने