नेशनल हाइवे पर लगातार 4 घंटे रहा चक्काजाम

 नावालिग युवती की आत्महत्या के मामले ने पकड़ा तूल

 बड़ोदिया कला। संवाददाता 


बरोदिया कलां में नाबालिक की आत्महत्या के मामले में युवती का शव सड़क पर रखकर परिजनों एवं नगरवासियों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया।

बताया गया है कि नगर का एक युवक रविन्द्र घोषी नावालिग युवती को कोचिंग से बहलाफुसला कर साथ ले गया था,इसी कारण से युवती ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी नेशनल हाइवे पर शव को रखकर तकरीबन चार घण्टे तक जाम लगा रहा। पुलिस की समझाइश के बाद भी गुस्साये परिजन एवं नगरवासी हाइवे से हटने को तैयार नही थे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था। नेशनल हाइवे के दोनों ओर करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। मृतक नावालिग युवती के परिजनों एवं नगरवासियों की मांग थी कि आरोपी रविन्द्र घोषी का मकान तोड़ा जाये, फाँसी के बदले फाँसी दी जाये, आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाये। मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव के द्वारा जायज मांगो को लिखित में आश्वासन दिए जाने के बाद भी भीड़ शव को हटाने के लिए तैयार नही हुई,बंडा एसडीओपी प्रदीप बाल्मीक,बांदरी थाना प्रभारी,सुमेर जगेत,खुरई थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया था।


 *यात्री रहे परेशान-

चक्काजाम के दौरान नेशनल हाइवे पर ट्रक एवं वाहनों की लंबी कतारों में  यात्री परेशान दिखे।दीपावली त्यौहार के चलते किसी की घर वापिसी थी तो कोई अपने गंतव्य की ओर जाने के लिये भारी परेशान दिखे।हाइवे पर फसे बच्चे महिलाएं भूखें प्यासे लाचारों की भांति धूप में लगातार चार-पांच घंटे तक खड़े रहे।

मालथौन तहसील क्षेत्र में पिछले दो माह में लगातार यह चौथा चक्काजाम है जो घंटो तक चलता रहा।मालथौन में लवजिहाद के चलते तो बांदरी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा को लेकर तो रजवांस में एक मजदूर की हत्या को लेकर पिछले महीनों चक्काजाम हुए हैं।अब बरोदिया कलां में नावालिग की आत्महत्या को लेकर यह बड़ा चक्काजाम हुआ जिसमें लगातार पांच घंटे तक नेशनल हाइवे का यातायात बाधित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने