सीहोर में अधिकारी-कर्मचारियों के मजे हैं...





सीहोर।
मध्यप्रदेश के सबसे हाईटेक जिले सीहोर में सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के फुल मजे हैं। दरअसल, सीहोर जिले में पदस्थ कुछ अधिकारी-कर्मचारी सरकार से थनख्वाह तो पूरी ले रहे हैं, लेकिन काम अधूरा कर रहे हैं। यह अधिकारी-कर्मचारी समय पर अपने दफ्तर ही नहीं पहुंचते हैं, जिसकी वजह से यहां आने वाले आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

लेट लतीफी को लेकर लक्ष्य टूडे ने सरकारी दफ्तरों की पड़ताल की। इस दौरान कई दफ्तरों में सरकारी अधिकारी अपनी कुर्सी पर नजर नहीं आए, जबकि कई अधिकारियों के कैबिनों में तो ताले ही लटके रहे।  लक्ष्य टूडे की पड़ताल के दौरान कलेक्ट्रेट भवन में संचलित होने वाले कई कार्यालयों में 11 बजे के बाद तक किसी कार्यालय में एकाध कर्मचारी नजर आया तो कई कार्यालयों में कर्मचारी ऑफिसों में नहीं पहुंचे थे। 

यह रोज का माजरा है

लक्ष्य टूडे अपनी पड़ताल के दौरान सबसे पहले उद्यानिकी विभाग के दफ्तर पहुंची, जहां कुछ ही कर्मचारी नजर आए, जबकि बाकी कुर्सियां खाली थी। इसी तरह जिला शिक्षा विकास खंड कार्यालय की स्थिति भी ऐसी नजर आई, जहां अधिकांश कुर्सियां खाली थी। पड़ताल के दौरान दफ्तरों में देर से आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के शुभ चिंतकों ने लक्ष्य टूडे को बताया कि यह आज का नहीं, रोज का ही माजरा है। ये ऐसे ही लेट आते हैं, किसी-किसी दिन तो आते ही नहीं। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने