लक्ष्य टुडे सीहोर। शाखों पर खुशबुएं लेकर पतझड़ की जद में हूं, मौसम जरा बदलने दो... मैं फिर लौटकर आऊंगा। यह पंक्तियां भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय पर सटीक बैठती नजर आ रही है। दरअसल, राजनीति में पद से हटने के बाद आमतौर पर नेता मौन हो जाते हैं, अपने परिवार में व्यस्त हो जाते हैं, लेकिन देखने में आ रहा है कि जिलाध्यक्ष पद जाने के बाद भी पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय लगातार सक्रिय बने हुए हैं। श्री मालवीय पूर्व की भांति ही पार्टी के कार्य में लगातार संलिप्त हैं। कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात का सिलसिला भी लगातार बना हुआ है। एक दिन पहले ही बुदनी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के ही कार्यकर्ता चर्चा करते नजर आ रहे हैं कि जिला मुख्यालय सहित इछावर व आष्टा भाजपा से भी अच्छा कार्यक्रम में भाजपा ने बुदनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया।
गौरतलब है कि पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय करीब 5 साल तक सीहोर जिले के भाजपा अध्यक्ष रहे। उनका कार्यकाल पूरी तरह से सफल रहा। रवि मालवीय के कार्यकाल में बीजेपी ने तीनों संसदीय क्षेत्र में जीत हासिल की तो वहीं चारों ही विधानसभाओं में भी रिकार्ड जीत दर्ज की। जिले में 7 निकायों में कमल खिला। रवि मालवीय के कार्यकाल में बीजेपी संगठित नजर आई तो कोई विवाद भी नहीं हुआ और न ही गुटों में तब्दील नजर आई।