प्रशासन का दावा: बिशनखेड़ी में 20 हैंडपंप, 13 चालू

सीहोर। बीते दिनों जिले के इछावर विधानसभा अंतर्गत बिशनखेड़ी गांव में पेयजल संकट को लेकर सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो वायरल हुए थे. वायरल फोटो-वीडियो में ग्रामीण पानी के लिए परेशान होते नजर आ रहे थे। इधर प्रशासन ने दावा किया है गांव में 20 हैंडपंप हैं, जिनमें से 13 में चालू हैं। जबकि वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 20 हैंडपंप हैं, जिनमें से 7 में पानी हैं, उसमें भी 6 हैंडपंप में महज एक-एक कुप्पा पानी दे रहे हैं, जबकि एक में अच्छा पानी है। 

पीएचई विभाग के जिलाधिकारी श्री प्रदीप सक्सेना ने इस बारे में वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि पीएचई विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राम विशनखेड़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम की बसाहट अनुसूचित जाति मोहल्ले में पेयजल की समस्या है, जिसके निराकरण के लिए विभाग द्वारा ग्राम के अनुसूचित जाति मोहल्ले में सामुदायिक भवन के पास एक नवीन नलकूप खनन कराया गया है। इस नलकूप से बसाहट में निवासरत 50 से 60 परिवारों को पानी के संकट का निदान कराया जा सकेगा। ग्राम बिशनखेड़ी की वर्तमान आबादी लगभग 2100 है तथा गांव में 20 हैं। इन 20 हैडपंपों में से 13 हैंडपंप चालू है एवं पेयजल प्रदाय कर रहे है। ग्राम के अधिकांश घरों में निजी स्त्रोत है


जिनसे भी ग्रामवासी पेयजल प्राप्त कर रहे है।

ग्रामीण बोले, महज 1 में पानी

ग्रामीण बजरंगी नागर ने बताया कि यह सही गांव में 20 हैंडपंप है, इनमें से 7 हैंडपंपों में पानी आ रहा है। इन सातों हैंडपंपों में से 6 हैंडपंप में 1-1, 2-2 कुप्पी पानी दे रहे है। जबकि शासकीय स्कूल में लगे एक हैंडपंप में पानी है, जो ग्रामीणों की प्यास बुझा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने